उत्तराखंड

यहां 20 लाख की स्मैक के साथ जीजा-साले समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। 20 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में दो जीजा- साले और एक रोडवेज का चालक है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि के तहत एनटीएफ की टीम द्वारा 223 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है अवैध स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है।साथ ही तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है

गिरफ्तार अभियुक्त बदायूं उत्तर प्रदेश से इसमें खरीद कर हल्द्वानी शहर बचने के लिए आ रहे थे. आरोपियों की पहचान चरणजीत सिंह, मनीष कुमार और रिंकू कश्यप के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button