उत्तराखंड

हरक सिंह रावत और उनकी बहू से आज पूछताछ नहीं करेगी ईडी

देहरादून: ईडी आज 2 अप्रैल को पूर्व मंत्री हरक सिंह व उनकी बहु अनुकृति गुसाईं से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को भेजे ई मेल में आज की पूछताछ को मुल्तवी करने की बात कही है। मेल में कहा गया है कि कुछ अन्य ऑफिसियल कार्य की अधिकता की वजह से पूछताछ नहीं हो पाएगी।

गौरतलब है कि ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह व उनकी बहु को 23 मार्च को भेजे समन में 2 अप्रैल को दून स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। आज पूछताछ नहीं करने के पीछे पीए मोदी की रुद्रपुर में हो रही चुनावी रैली को भी प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इससे पूर्व ईडी का शिकंजा कसने पर कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा व अनुकृति गुसाईं पार्टी छोड़ चुकी हैं। लेकिन अभी कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हुई।

पाखरो वन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने हरक सिंह रावत से पूछताछ की जानी है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो बार समन भेजे हैं। पहले समन पर हरक सिंह पेश नहीं हुए थे जिसके बाद उन्हें आज दो अप्रैल को पेश होना था। लेकिन ईडी ने ही उन्हें आज पेश ना होने के लिए कहा है।

बता दें कि 7 फरवरी को घोटाले को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी। हरक सिंह रावत के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।रेड के दौरान घोटाले के संबंधित कई दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button