उत्तराखंड

श्री भैरवनाथ मन्दिर क्षेत्र में वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान

रूद्रप्रयाग। धार्मिक भावनाओें को आहत करने के मामले में पुलिस ने सम्बन्धित व्यक्ति, ठेकेदार व कम्पनी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भैरवनाथ मन्दिर परिसर में जूतों सहित घूमते हुए तथा हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है।
उक्त घटनाक्रम पर जनपद पुलिस के स्तर से तत्काल प्रारम्भिक जांच की गयी तथा प्रथम दृष्टतया उक्त वीडियो थोडा पुराना पाया गया। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर होना जानकारी में आया है। जनपद पुलिस के स्तर से इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम मन्दिर के निकट स्थित भैरवनाथ मन्दिर में जूते पहनकर प्रवेश कर हाथ में पकड़े डण्डे से मूर्तियों से छेड़छाड़ कर धार्मिक भावनायें आहत करने, गृहभेदन के सम्बन्ध में सज्जन कुमार व संबंधित ठेकेदार एव संबंधित कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button