आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव नियुक्त, 31 मार्च को रिटायर होंगी प्रदेश की पहली महिला CS राधा रतूड़ी।

IAS आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे. वो 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. आनंद वर्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं.

आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव: आज का दिन उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बेहद खास रहा. आज आईएएस आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाने की घोषणा हो गई है. लंबे समय से नए मुख्य सचिव को लेकर कयासबाजी पर भी इसके साथ ही विराम लग गया है. हालांकि IAS अफसर आनंद बर्धन का चयन पहले ही करीब-करीब तय माना जा रहा था. दरअसल इसके पीछे की वजह उत्तराखंड में उनका सबसे सीनियर आईएएस होना था.

1 अप्रैल से पदभार संभालेंगे आनंद वर्धन: उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है. इस तरह सरकार ने उनके रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी है. 31 मार्च को राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के साथ ही आनंद वर्धन 1 अप्रैल से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े बॉस बन जाएंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678