लोकसभा चुनाव और संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने किया मीडिया विभाग पर फोकस

भाजपा ने प्रदेश मे सांगठनिक कार्यक्रमों और आगामी लोक सभा चुनावों को देखते हुए मीडिया विभाग की जिम्मेदारी तय की है। पार्टी का मानना है कि कार्यक्रम  की जानकारी से लेकर सरकार के बेहतर कार्यों को आम जन तक पहुंचाने मे मीडिया का अहम योगदान रहा है और अब उसे अधिक सतर्कता से कार्य करना है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने आज मीडिया विभाग की बैठक मे सभी पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में भट्ट ने अब तक संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर मीडिया विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए आने वाली पार्टी गतिविधियों एवम चुनावी तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, मेरा माटी मेरा देश, बूथ सशक्तिकरण और लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर संगठन के कार्यक्रमों को हमे मीडिया के माध्यम से जनता के बीच अधिक से अधिक पहुंचाना है। चूंकि इन कार्यक्रमों के अधिकांश पहलू  सामाजिक विकास एवं जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाने वाले हैं ऐसे में मीडिया विभाग की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है कि इनका प्रचार प्रसार व्यापक हो।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम राजनैतिक पार्टी भी हैं लिहाजा लोकसभा चुनावों एवं निगम व निकाय चुनावों में 51 फीसदी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमे कार्य करना है। प्रदेश की जनता पीएम मोदी और सीएम धामी के विकास कार्यों से प्रसन्न होकर भाजपा के पक्ष में है। हमे सिर्फ मीडिया के तमाम माध्यमों के सहयोग से अपने कार्यों और विचारों को और अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678