तेरह चिकित्साधिकारियों को पदोन्नति की सौगात, आदेश जारी।

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर डॉक्टर को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 13 चिकित्साधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने इसकी विधिवत आदेश जारी करते हुए बताया कि लगातार रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है।

डा० अनुराग धनिक
डा० अखिलेश कुमार
डा० अजीत मोहन जोहरी
डा० बासुकी नाथ पाठक
डा० अनिल कुमार सिंह
डा० योगेश चन्द्र पुरोहित
डा० सुधीर कुमार कन्याल
डा० पंकज कुमार शर्मा
डा० सुबोध कुमार जोशी
डा० श्याम विजय
डा० राजेश कुमार सिंह
डा० जितेन्द्र भट्ट
डा० आनन्द सिंह राणा

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By