Uttarakhand News- साहस और पराक्रम की मिसाल बनी भारतीय सेना, पाकिस्तान में मचाई भारी तबाही: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…

उत्तराखंड : भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम धामी ने कहा “भारतीय सेना ने बहुत बहादुरी और साहस का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई है. संघर्ष विराम हुआ है लेकिन भारतीय सेना बहुत मजबूत है. हमारा मजबूत भारत है, अगर कोई हमें आंख दिखाता है तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं”.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की महान सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के साथ-साथ, हमारे पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण के लिए भी संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज (सोमवार, 12 मई) दूसरा दिन है. बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं. बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य दिख रही है. एलओसी या कहीं और से कोई गोलीबारी की खबर सामने नहीं आई है. इस बीच इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने फिर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. हमने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, लेकिन यह ऑपरेशन अभी जारी है.